हमारा तिरंगा हमारी सफलताओं का उत्सव है।
रायपुर | आजादी के आमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने घर, संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है दिनांक 11 से 17 अगस्त के मध्य स्वतंत्रता सप्ताह में पूरे देश में हर घर झंडा अभियान का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने कहा है कि इस समय पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी सिलसिले में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह भी मनाया जाएगा। इस सप्ताह में हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा वास्तव में हमारा तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। इसमें हमारे पुरखों के सपने हैं, उनका संघर्ष है, बलिदान है, हमारे वीर-जवानों की गौरवगाथा है, त्याग है, शहादत है। हमारा तिरंगा हमारी सफलताओं का उत्सव है। हमारी विविधता में एकता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर भारतीय नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है और दूसरों को भी प्रेरित करना है इससे हमारी राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी और ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि इस महापर्व में प्रत्येक छत्तीसगढ़ की नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी है और देश में छत्तीसगढ़ के मान को आगे बढ़ाना है।
इसी तारतम्य में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आराध्या स्वसहायता समूह की बहनों के माध्यम से माननीय संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत द्वारा तिरंगा झण्डा क्रय कर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया था इस अवसर पर संचालक संस्कृति श्री विवेक अचार्य(आई एफ एस),खादी ग्राम उद्योग के डिप्टी डायरेक्टर श्री अयाज ,संस्कृति विभाग के सहायक नोडल अधिकारी श्री युगल तिवारी इस अवसर पर उपस्थित थे, एवं इसी कड़ी में संस्कृति विभाग परिसर में माननीय ससंदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय के द्वारा तिरंगा झंडा क्रय कर हर घर तिरंगा में अपनी विशेष भागीदारी दी l आज मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री अभिताभ जैन (आई ए एस) ,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव श्री अनबलगन पी ,संचालक संस्कृति श्री विवेक आचार्य,लेखा अधिकारी संस्कृति विभाग श्री समीर मिश्रा एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री उमेश मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर श्री प्रताप पारख , डिप्टी डायरेक्टर श्री ए. एल. पैकरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति में झंडा क्रय कर कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की गई इस अवसर पर सिविल लाइन निवासी वरिष्ठ नागरिक श्रीमती इंदुमती सिंघानिया जिनकी आयु भी 75 वर्ष है उन्होंने भी खादीग्राम उद्योग से तिरंगा खरीद कर अपने घर पर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाने वाली है |