November 16, 2024

पांच साल में खाली घरों की संख्या 12 प्रतिशत घटकर 6.27 लाख इकाई पर आई

0

नई दिल्ली
कोविड काल के बाद घर खरीद में भारी उछाल देखते हुए रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी एनारॉक ने कहा है कि सात प्रमुख शहरों में बिल्डरों के पास खाली पड़े (अनसोल्ड) घरों की संख्या पिछले पांच साल में 12 प्रतिशत घट गई है। अब इन खाली घरों को निकालने में 20 माह ही लगेंगे। खाली घरों को निकालने या बेचने के लिए पहले इससे दोगुना समय लगने का अनुमान था।

एनारॉक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि खाली पड़े मकानों का आंकड़ा 31 मार्च, 2018 में 7,13,400 इकाई से 12 प्रतिशत गिरकर इस साल जनवरी-मार्च तक 6,26,750 इकाई पर आ गया है।

एनारॉक ने कहा कि डेवलपर्स को बिक्री की मौजूदा गति से खाली पड़े मकानों को निकालने का अनुमानित समय मार्च, 2018 के 42 से घटकर अब 20 महीने रह गया है।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने बिना बिके मकानों की संख्या कम होने की वजह घरों की बिक्री में उछाल है।

इस साल की पहली तिमाही में शीर्ष सात शहरों में आवास बिक्री रिकॉर्ड 1.14 लाख इकाई रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *