सपना चौधरी को विधायक गिफ्ट में देना चाहता था कार
चंडीगढ़
सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेशन, राजस्थान, बिहार, पंजाब और मध्यप्रदेश समेत पूरे भारत में हर कोई जानता है। उनके बड़े-बड़े शो लाइव शो होते हैं। वह लगातार म्यूजिक वीडियो बना रही हैं और अपनी बेहतरीन डांसिंग मूव्स और खूबसूरती से अपना दीवाना बनाती हैं। लेकिन एक वक्त था जब सपना को सिर्फ छोटे-मोटे स्टेज शो ही किया करती थीं। उन्हें उतना सम्मान नहीं मिलता था, जितना अब मिलता है।
सपना चौधरी ने बताया कि जब शुरूआत में उन्हें लोग पहचानने लगे, तो उन्हें इवेंट के लिए बुलाते थे। पैसे और गिफ्ट देते थे। उन्होंने गिफ्ट से जुड़े अपने एक किस्से को बताया। यह गिफ्ट उन्हें उनके पहला सुपरहिट गाना ‘सॉलिड बॉडी’ के लिए मिला था। इस गिफ्ट के लिए वह मां पर भी गुस्सा हो गई थीं। सपना चौधरी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरा गाना सॉलिड बॉडी हिट हुआ था। तो यूपी के विधायक की तरफ से मुझे कॉल आया था। उन्हें कहीं से पता चला था कि मुझे फॉर्च्युनर बहुत पसंद है। सपना चौधरी ने कहा,"तो उन्होंने मुझे कॉल किया। मेरी मां ने फोन उठाया तो उन्होंने बोला कि हम सपना को एक फॉर्च्युनर गिफ्ट करना चाहते हैं। मेरी मां ने बोला- जी नहीं चाहिए। बहुत बहुत धन्यवाद आपका। लेकिन हमें नहीं चाहिए। लड़की को नहीं चाहिए। सपना चौधरी ने आगे कहा, "मैं 3 दिन तक न अपनी मां से बोली, न रोटी खाई। मैं इतना गुस्सा हो गई कि मैंने मां से बोला- क्यों मना की। अच्छी भला फ्री की गाड़ी आ रही थी।
सपना चौधरी ने आगे कहा, "मेरी मां ने उस दिन मेरे से एक बात बोली- आज ये बंदा फ्री में कार देने क्यों आ रहा है? मतलब क्या है इसका? खुद कमा और 4 गाड़ियां खड़ी कर ले अपने घर के आगे। वो तेरे लिए वैल्यू रखती हैं। ये फ्री की चीजें वैल्यू नहीं रखती है। सपना चौधरी ने आगे कहा कि मेरी मां ने मुझे बहुत कुछ चीजें सिखाई है। मैंने बहुत इमोशनल हूं। मैं बहुत मेहनती हूं। अपने काम से लोगों को जवाब देती हूं। ऐसे किसी को कुछ नहीं बोलती। सपना चौधरी मां से मिली इस सीख को आज तक याद रखे हुए हैं।