जीएसपी, तकनीकी शिक्षा और सेल्स फ़ोर्स के मध्य होगा एमओयू
भोपाल
मध्यप्रदेश के युवाओं में दक्षिता और कौशल विकास को निखारने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा विभाग और ग्लोबल स्किल पार्क एवं केलिफोर्निया की सेल्स फोर्स कंपनी के मध्य करार किया जा रहा है। नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में 4 अगस्त प्रातः 11.30 बजे तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
एमओयू का मुख्य उद्देश्य ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से तकनीकी और इंजीनियरिंग के छात्रों की डिजिटल फ्लूएंसी बढ़ाना तथा उनका कौशल विकास करने के अवसर प्रदान करना है।