पौने दो लाख के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
जांजगीर चांपा
पौने दो लाख रुपए के नकली नोट के साथ पामगढ़ पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 500-500 के 1 लाख 72 हजार 500 रुपए, कलर प्रिंटर, पेपर कटर, मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की भीलौनी निवासी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर बस स्टैंड मेऊभाठा थाना पामगढ़ के पास नकली नोट रखकर खपाने के लिए घूम रहा है। सूचना पर दबिश दी गई और मौके पर वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर मिला। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से विभिन्न सीरीज के 500 रुपए के नकली नोट 14 हजार रुपए, मोबाइल रेडमी कंपनी का और बाइक क्रमांक सीजी 11ए एच 5861 को जब्त किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी डोंगाकोहरोद निवासी रामसागर बंजारे के साथ मिलकर अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाने की बात स्वीकार की।
आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर के कब्जे से 500 रुपए के 249 नकली नोट कीमती 1 लाख 24 हजार 500 रुपए तथा दूसरे आरोपित रामसागर बंजारे डोंगाकोहरोद के कब्जे से 500 रुपए के 96 नकली नोट 48 हजार रुपए बरामद किया गया। दोनों आरोपित से 345 नकली नोट कीमती 1 लाख 72 हजार 500 रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा वारदात में प्रयुक्त बाईक और मोबाईल जब्त किया गया। दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ भादवी की धारा 498 क ख ग 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।