स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने रायसेन में जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया
भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने राज्य स्तरीय जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान का रायसेन जिला चिकित्सालय में शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि पहले चरण में रायसेन और विदिशा जिले में 10 से 30 अप्रैल तक एक से 15 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को इंसेफलाइटिस की वैक्सीन लगाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। टीकाकरण से इस जानलेवा बीमारी से सुरक्षा मिलती है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यही टीकाकरण टीम जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को टीका लगाना सुनिश्चित करेगी। राज्य स्तरीय टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण को-ऑर्डिनेटर डॉ. राज शंकर घोष और डायरेक्टर एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला उपस्थित थे।