November 16, 2024

चैम्बर पदाधिकारियों ने किया चैम्बर की छवि को आघात पहुँचाने का काम : सुंदरानी

0

रायपुर

साजा बेमेतरा की घटना के विरोध में आज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ स्वमेव बंद रहा समस्त व्यापारी एवं व्यापारिक संघों के साथ पेट्रोल पम्प, स्कूल कॉलेज भी बंद रहे और जयस्तंभ चौक सहित अनेक जगहों पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। यह आन्दोलन विश्व हिन्दू परिसद के तत्वाधान में किया गया जिस पर पूर्व चैम्बर अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, चैम्बर के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राठी, राजेश वासवानी, वासु जोतवानी, राजेश गुरनानी, सुरेश मध्यान ने उन सभी व्यापारी एवं व्यापारिक संघों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस बंद को सफल बनाने में सहयोग किया।

श्री सुन्दरानी ने कहा की चैम्बर का व्यवहार बंद के प्रति अशोभनीय था इससे चैम्बर की 50 साल में जो छवि बनी थी उसे चैम्बर अध्यक्ष द्वारा आघात पहुँचाने का कार्य किया गया। ऐसे अनेक अवसर आये हैं मेरे 30 साल के चैम्बर के कार्यकाल में की हमने बंद का त्वरित घटना पर त्वरित निर्णय लिया और बंद करवाया 72 घंटों का समय उन्हें लगता है। जिन्हें निर्णय नहीं लेना होता या बंद का समर्थन नहीं देना होता यह उनके लिए आड़ हो सकती है। जिस मुद्दे पर जनता का भावनात्मक लगाव रहा हो ऐसे अवसर पर चैम्बर के मेरे छोटे भाई अजय भसीन को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए भिलाई – दुर्ग में बंद करवाया। आज यह साबित हो गया की चैम्बर कमजोर हाथों में है अथवा ऐसा लगता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चाटुकारिता के कारण चैम्बर ने बंद का समर्थन नहीं किया। लेकिन उसके बाद भी बंद का सफल होना कहीं न कहीं चैम्बर की असफलता प्रदर्शित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *