September 28, 2024

सड़क का किनारा कट जाने से कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा ?

0

राहगीरों ने लगाई प्रशासन से गुहार

गौररिहार
प्रशासन भले ही क्षेत्र की सड़कों का रखरखाव रखने का दावा करे लेकिन वर्तमान में दर्जनों सड़कों की हालत बद से बदतर स्थिति में है। जहाँ से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते है। अधिकतर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे लोगों को अब इन सड़कों में चलने की आदत हो गई है। छतरपुर जिले के ग्राम सरवई से रामपुरघाट होते हुये यूपी सीमा को जोड़ने वाली सड़क वर्तमान में  पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जहाँ से इलाके भर के छोटे व भारी वाहन गुजरते है लेकिन सढवाकोल के समीप सड़क का एक किनारा पूरी तरह से कट चुका है जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लंबे समय से कटी इस सड़क को दुरुस्त करने के लिये पीएमजीएसवाई के जिम्मेदारों ने कोई पहल नहीं की।

नहर का पानी सड़क किनारे से लगातार बहने के कारण सड़क किनारे बड़ी नाली बन चुकी है जिसने सड़क की पटरी सहित  सड़क का किनारा कट चुका है। बता दे कि कई वर्षों से नहर का एक्स्ट्रा पानी इसी जगह से बह कर बड़े नाले में पहुँचता है लेकिन न तो नहर विभाग ने नाली को व्यवस्थित ढंग से बनाया और न ही सड़क के रखवालों ने इस ओर कोई ध्यान दिया इसीलिये आज सड़क के किनारे कटने की नौबत सामने आ गई। सड़क में जिस जगह का किनारा कटा हुआ है उस जगह सड़क भी फट चुकी है। हालात यह हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *