September 28, 2024

लाड़ली बहना योजना मे सचिव रोजगार सहायक पर लगे भृष्टाचार के आरोप, हुआ प्रदर्शन

0

रोजगार सहायक को पूर्व मे भी केंद्रीय मंत्री द्वारा पंचायतो मे हुए भृष्टाचार कि शिकायत

कलेक्टर द्वारा नौकरी से पद प्रथक किया जा चुका है

जबलपुर हाई कोर्ट के स्टे पर है अभी रोजगार सहायक
 
टीकमगढ़
 जनपद जतारा अंतर्गत, रानीगंज पंचायत मे पदस्थ सचिव जालम अहिरवार और रोजगार सहायक आशीष दांगी द्वारा
लाड़ली बहना मे आवेदको से 200 रूपये कि मांग कि गई जिसका विरोध ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर sc /st एक्ट लगाने कि धमकी दी जा रही जिसके विरोध मे ग्रामीण जनो ने कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय मे किया जोरदार प्रदर्शन, दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने कि मांग कि ग्रामीण जनो ने कहा है कि कई सालो से ये कर्मचारि हमें दवाय हुए है, ब्रद्धा पेंशन, राशन पर्ची, विधवा पेंशन सभी मे सुबिधा शुल्क कि मांग करते है, न देने पर बहुत बदतमीजी करते है सचिव और रोजगार सहायक के पास रानीगंज के साथ साथ लिए हुए है छिपरी ग्राम पंचायत का भी प्रभार ग्रामीण जनो ने कहा कि, कई CM हेल्पलाइन भी पूर्व मे लगी
लेकिन अधिकारियो द्वारा साठ गांठ करके हर बार मामला दवा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *