September 29, 2024

इंसाफ के लिए धरने पर बैठी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर लगाया घर से निकालने का आरोप

0

अबोहर
लुधियाना के 32 सेक्टर निवासी व अबोहर में विवाहित एक महिला ने सोमवार को अपने सुंदर नगरी गली नंबर 10 में ससुराल पक्ष के घर के बाहर धरना लगाकर इंसाफ की गुहार लगाई। इतना ही नहीं, अब महिला ने इंसाफ के लिए बुड्डादल की पंजाब व हरियाणा की निहंग सिंघ फौजों की मदद ली है जो उनके साथ यहां पहुंचे। सुंदर नगरी गली नंबर 10 में अपने ससुराल के घर के बाहर धरने पर बैठी कोमल पुत्री दविंदर सिंह ने बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल, 2018 को अबोहर निवासी आकशदीप वाधवा पुत्र विजय वाधवा के साथ हुई थी।

'मुझे नहीं पता कि मेरा पति कहां है'
कोमल ने बताया कि शादी के बाद वह ढाई साल तक अपने पति के साथ रही, लेकिन उसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। यहां तक कि उसे इस बात का भी पता नहीं है कि उसका पति आकाशदीप कहां है। कभी उसके ससुराल वाले बोलते हैं कि वो विदेश चला गया है तो कभी कुछ और कहते हैं।धरने पर बैठी कोमल का कहना है कि उसने अपना घर बसाने के लिए कई जगह इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन उसे कहीं से भी इंसाफ नहीं मिला। उसने बताया कि कई बार उसके घरवालों ससुराल पक्ष से बातचीत करनी चाहिए, लेकिन यह लोग उन्हें अंदर ही नहीं घुसने देते।

जब तक इंसाफ नहीं मिलता तब तक…
कोमल ने बताया कि उसकी माता बीमार रहती है, जबकि उसके पिता सीधे साधे व्यक्ति हैं। उसने कहा कि अब वह थक हार कर धरने पर बैठी है। उसने कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलता वह ऐसे ही बैठी रहेगी। उधर, निहंग सिखों ने बताया कि उक्त महिला ने उन्हें आपबीती सुनाई है और इंसाफ के लिए मदद की गुहार लगाई थी, जिसके चलते वह यहां पहुंचे हैं। वह इसके सास-ससुर से बात करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भी अपने स्तर भी इस मामले में जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *