September 23, 2024

गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए जागरूकता टॉर्च रैली 15 को

0

जगदलपुर

निगम क्षेत्र अंर्तगत शहर में लोग अब भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाडियों को दोनों तरह के गीला-सूखा कचरे को एक साथ ही दे रहे हैं, अब भी निगम के लिए यह बड़ी चुनौती बना हुआ है। यही वजह है कि निगम को अब लोगों को जागरूक करने के लिए 15 अप्रैल को टॉर्च रैली का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें शहर के हर वर्ग को जोडने की तैयारी की जा रही है। निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर को लोगों को कार्यक्रम से जोडने की जिम्मेदारी दी गई है। युवाओं की सहभागिता इस कार्यक्रम से ज्यादा हो इसलिए स्कूल-कॉलेज तक जाकर भी कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है।

निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग का कहना है कि गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने की आदत लोगों में पैदा करने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम निगम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कचरा कलेक्शन के दौरान ज्यादातर लोग एक साथ कचरा दे रहे हैं, इससे स्वच्छता दीदियों का काम बढ़ रहा है। स्वच्छता दीदियों को कचरा अलग-अलग करने के लिए अलग से मेहनत करनी पड़ रही है। आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि आपक। शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की दिशा में यह पहल की जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने की मुहिम से सीधे जुड़ें। उन्होंने 15 अप्रैल को दंतेश्वरी मंदिर से निकलने वाली टॉर्च रैली से भी जुडने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *