November 26, 2024

मनीष कश्यप ने बिहारियों के भले की आवाज उठाई, यूट्यूबर के समर्थन में उतरे सोनू सूद

0

बिहार
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से जुड़े फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूब मनीष कश्यप को अब एक्टर सोनू सूद का समर्थन मिला है। सोनू सूद ने तमिलनाडु की जेल में बंद मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के भले के लिए आवाज उठाई है। न्याय और कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है। बता दें कि मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु की जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में कुल 5 केस दर्ज हैं।

एक्टर सोनू सूद ने मंगलवार को ट्वीट कर मनीष कश्यप के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने लिखा, "जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।"
 
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पिछले महीने बेतिया में बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें पटना लाया गया। जहां ईओयू ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। फिर तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई ले गई। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु में न्यायिक हिरासत में है। आरोप है कि मनीष ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा के फर्जी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल सच तक पर चलाए थे, जिससे दो राज्यों के लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *