September 29, 2024

हर चुनौती से निपटने पुलिस ने असला और टियर गैस का किया भरपूर स्टॉक

0

भोपाल

चुनावी वर्ष में पुलिस भी हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हो रही है। इसी क्रम में उसने उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए असला और टियर गैस का एक साल तक का स्टॉक कर लिया है। यह स्टॉक चुनाव को देखकर भी किया गया है। हालांकि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ऐसे हालात लंबे अरसे से कभी नहीं बने कि पुलिस को अपने शस्त्रों और टियर गैस का इतना ज्यादा उपयोग करना पड़ा हो। इसके बाद भी चुनावी वर्ष में पुलिस अपनी पूरी तैयारी करती है। इन्हीं तैयारियों को लेकर उसने इस साल भी असला और टियर गैस का भरपूर स्टॉक कर लिया है।

एक साल पहले टेकनपुर में लिया था प्रशिक्षण
करीब एक साल पहले टेकनपुर में प्रदेश के पुलिस अफसरों ने उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों को प्रभारी ढंग से निपटने के लिए बीएसएफ अकादमी में टियर स्मोक यूनिट से प्रशिक्षण लिया था। इसमें टियर स्मोक गैस से जुड़ी हुई तकनीक भी सीखी थी। टियर गैस को चलाने की कुछ जिलों में पिछले साल कोटवार तक को ट्रैनिंग दी गई थी।  यह ट्रैनिग उन जिलों में दी गई थी, जहां पर सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं ज्यादा होती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed