September 29, 2024

नव निर्वाचित पार्षदों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0

 सीधी

 सीधी एवं सिंगरौली जिले के नगरीय निकायों के नव निर्वाचित पार्षदों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम "अक्षत रेसीडेंसी" सिंगरौली रोड सीधी में कलेक्टर साकेत मालवीय  के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। भोपाल से प्रशिक्षण देने के लिए सुन्दर लाल पटवा अखिल भारतीय स्थानीय शासन संस्थान भोपाल से आये एस.पी. त्रिवेदी ( सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा ), कलेक्टर मालवीय एवं  डी. डी. तिवारी सेवानिवृत्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

      कलेक्टर मालवीय ने कहा  कि नगरीय निकाय सीधे जनता से जुड़ी संस्था है जिसे स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, प्रकाश, गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यो को करना पड़ता है। मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के साथ-साथ समय-समय पर शासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं, शहर की आवश्यकताओं तथा उसके क्रियान्वयन के लिए नियम बनाये जाते हैं। कार्यों के संचालन के लिए  नियमों का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। इसी क्रम में आज का आयोजित यह प्रशिक्षण पार्षदों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

    नव निर्वाचित पार्षदों को नगरीय निकायों की समितियों, पी. आई. सी. वित्तीय अधिकार तथा कार्य प्रणाली, शक्तियां, कार्य संचालन, कानूनी प्रावधान, आय के स्त्रोत, बजट तैयार करना, लेखा, भण्डार प्रबंधन, शहरी सुधार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ई नगर पालिका, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , अमृत , स्मार्ट सिटी के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

     इस प्रशिक्षण में नगर पालिका परिषद सीधी, नगर परिषद चुरहट, रामपुर नैकिन , मझौली जिला सीधी के साथ साथ जिला सिंगरौली के नगर परिषद बरिगवां एवं सरई के पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *