September 30, 2024

गोवा पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा

0

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने समन भेजा है। गोवा की पेरनेम पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने जो नोटिस भेजा है उसमे कहा गया है कि जांच में यह बात सामने आई है कि अरविंद केजरीवाल पर सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर बनाने और लगाने का केस दर्ज किया गया है और इशी मामले में पेरनेम पुलिस ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर तीखा हमला बोला, दुनिया दारी का नहीं पता पेरनेम पुलिस स्टेशन के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर की ओर से यह नोटिस अरविंद केजरीवाल को भेजा गया है। दंड प्रक्रिता संहिता की धारा 41 एक के तहत पुलिस किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है। अभी तक इस पूरे मामले में अरविंद केजीरवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोवा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर पोस्टर चिपकाने की वजह से केजरीवाल को यह नोटिस भेजा गया है। बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed