मोजाम्बिक में जयशंकर ने की ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन की सवारी, स्थानीय मंत्री से की भारतीय मेट्रो की तारीफ
नई दिल्ली
विदेश मंत्री एस जयशंकर यूगांडा और मोजाम्बिक के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच, बीते दिन उन्होंने मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री के साथ ट्रेन में सफर किया। इस सफर की खास बात यह थी कि विदेश मंत्री मोजाम्बिक में मेड इन इंडिया ट्रेन में सफर कर रहे थे।
ट्विटर पर वीडियो किया शेयर
जयशंकर ने यात्रा का एक वीडियो खुद अपने ट्विटर हैंडल से साझा भी की। उन्होंने कहा कि मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री मातेउस मगाला के साथ मापुटो से माचावा तक 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सवारी कर अच्छा लगा। मंत्री ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए राइट्स के सीएमडी राहुल मित्तल की सराहना भी की। राइट्स भारत की रेल निर्माता कंपनी है। मंत्री द्वारा ट्वीट की गई वीडियो में दोनों ट्रेन नेटवर्क, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी के विस्तार के बारे में बात करते दिखे। जयशंकर ने इस दौरान मोजाम्बिक के मंत्री को भारतीय मेट्रो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत में मेट्रो देश की यातायात व्यवस्था में एक अहम रोल निभाती है।
रेल नेटवर्क विस्तार पर हुई चर्चा
जयशंकर जब मोजाम्बिक के मंत्री के साथ यात्रा कर रहे थे, तो उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत भी की। एस जयशंकर ने बताया कि दोनों ने ट्रेन नेटवर्क, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जलमार्ग कनेक्टिविटी का विस्तार करने में मदद करने के लिए भारत की साझेदारी के बारे में बात की।
मंदिर के भी किए दर्शन
एस जयशंकर मोजाम्बिक की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा में उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मोजाम्बिक की संसद के अध्यक्ष से मुलाकात भी की। उन्होंने 13 अप्रैल को यात्रा शुरू की, जो भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा देश की पहली यात्रा थी। यात्रा के दौरान, एस जयशंकर ने देश में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की और एक मंदिर के दर्शन भी किए।