2250 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, एचडीएफसी बैंक, गो डिजिट, पॉलिसीबाजार को कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के गलत दावे के लिए बीमा कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। साल 2022 में शुरू की गई जांच में अब तक 2,250 करोड़ रुपये की चोरी का पता चला है, जिसमें 2018 से मार्च 2022 तक के चालानों पर कार्रवाई की गई है।
इसको लेकर जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने एचडीएफसी बैंक, गो डिजिट इंश्योरेंस, पॉलिसी बाजार सहित कई बीमा मध्यस्थों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इकोनामिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक डीजीजीआई के मुंबई, गाजियाबाद और बेंगलुरु कार्यालयों द्वारा भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि इन कंपनियों ने बिना कोई सेवा दिए कई बीमा कंपनियों के लिए फर्जी चालान जारी किए, जो जीएसटी कानून के तहत अभियोजन के साथ एक दंडनीय अपराध है।