September 24, 2024

धन्यवाद नितिन जी..सरगुजा में सड़क निर्माण के लिए 143.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति

0

रायपुर

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को नए प्रोजेक्ट की सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि सरगुजा में सड़क निर्माण के लिए 143.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। सूरजपुर और सरगुजा जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा रोड के अंबिकापुर बाइपास (संजयनगर से राजपुरी खुर्द गांव खंड तक) के पेव्ड शोल्डर के साथ टू-लेन मार्ग निर्माण को ईपीसी मोड के तहत 143.94 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी है।

गडकरी के ट्वीट को रि-ट्वीट कर सरगुजा, बलरामपुर के लोगों ने धन्यवाद किया तो एक व्यक्ति ने कवर्धा से राजनांदगांव और डोंगरगांव होते हुए चौकी से सीधे महाराष्ट्र को जोडऩे की मांग की है। अयोध्या से भगवान राम के ननिहाल रायपुर के चंद्रखुरी तक नेशनल हाइवे बनाने की मांग भी उठी है। इसी तरह बिलासपुर, अंबिकापुर, वाराणसी मार्ग को भी भारतमाला परियोजना में शामिल करने की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *