September 30, 2024

महाराष्ट्र का रायगड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; 13 की मौत

0

मुंबई

महाराष्ट्र के रायगड जिले में शनिवार तड़के एक बस के खाई में गिर गई। दिल दहला देने वाले इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि हादसा पुणे-रायगढ़ सीमा पर सुबह 4:30 बजे हुआ। बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रायगड के एसपी सोमनाथ घार्गे ने बताया, "रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।"

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसके पास सड़क के किनारे एंबुलेंस और पुलिस वाहन खड़े देखे गए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के आंकड़ों के मुताबिक राज्य ने 2022-23 में 33,069 सड़क दुर्घटनाओं की सूचना दी है. जिसके कारण 14,883 लोगों की मौत हुई और 27,218 लोग घायल हुए. जबकि इसके विपरीत मुंबई में सड़क हादसों में कमी आई है. 2022-23 में मुंबई में 1,773 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 272 लोग मारे गए और 1,620 अन्य घायल हुए. पिछले साल (2021-22) मुंबई में 2,214 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 387 लोगों की मौत हो गई थी और 1,944 लोग घायल हो गए थे. जहां महाराष्ट्र में पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मुंबई में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

हाल में हुआ हादसा

इससे पहले मार्च में, मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए थे. पुणे के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बस पुणे में बावधन के पास मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

पिछले साल 48 छात्रों से भरी बस पलटी

वहीं, पिछले साल रायगढ़ में 48 छात्रों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से कई छात्र घायल हो गए थे. घटना खोपोली थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, छात्र पिकनिक मनाकर चेंबूर लौट रहे थे. घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. कई छात्रों की हालात नाजुक भी बताई गई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *