September 30, 2024

888 दिन की FD निवेश पर, यह बैंक देगा 9 फीसदी तक ब्याज

0

नई दिल्ली.
 अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने के लिए ये सबसे बढ़िया समय है. आज की तारीख में बैंक एफडी में निवेश करने पर अच्छा-खासा ब्याज दे रहे हैं. अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) की इस 888 दिन की एफडी को ही लीजिए, इस पर 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

दरअसल, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी में निवेश का मौका ग्राहकों को देता है. बैंक 888 दिन के एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 8.5 और वरिष्ठ नागरिकों के 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एफडी की नई ब्याज दरें 11 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के FD की ब्याज दरें
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7 दिन से लेकर 29 दिन तक के एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. 30 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर बैंक 4 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, 46 दिन से लेकर 90 दिन तक और 91 दिन से लेकर 180 दिन तक के एफडी पर बैंक क्रमशः 4.50 फीसदी और 5.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 181 दिन से लेकर 364 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी और 1 साल से लेकर 18 महीने के एफडी पर बैंक 8.20 फीसदी ब्याज दे रहा है.

 

लगातार 6 झटकों के बाद थमी रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की रफ्तार
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. दरअसल, नई फाइनेंशियल ईयर की पहली MPC की बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया है. रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. इससे पहले आरबीआई ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *