September 29, 2024

पुलिस द्वारा चलाये गये गुम इंसान दस्तयाबी के दो दिवसीय अभियान में की गई 5 दस्तयाबी, परिजनों में हर्ष का माहौल

0

निवाड़ी
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी अंकित जायसवाल द्वारा चलाये गये गुम इंसान दस्तयाबी के दो दिवसीय अभियान में 5 दस्तयाबी की गई। इस अवसर पर परिजनों में हर्ष का माहौल है, गुम हुए परिवार के सदस्य को पाकर परिजनों की आंखों से खुशी के आंशु निकले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर आशुतोष पटेल एवं हिमांशु कार्तिकेय के नेतृत्व में थाना प्रभारियों ने सजगता दिखाई।

गुम हुये नागरिकों की जानकारी
गुम इंसान दस्तयाबी के अभियान के तारतम्य में पुलिस चौकी चकरपुर थाना ओरछा में 15 अप्रैल 2023 को गुम इंसान क्रमांक 41/22 में गुमशुदा श्रीमती अंजलि अहिरवार उम्र 20 वर्ष पत्नि रोहित अहिरवार निवासी खैलार थाना बबीना झांसी से दस्तयाब किया गया। इसी प्रकार चौकी तरिचर कलां में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 16/22 की गुमशुदा शिवानी कोरी पिता सुनील कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पठाराम को थाना एरच जिला झांसी से दस्तयाब किया जाकर उसके पिता को विधिवत सुपुर्द किया गया। थाना ओरछा के गुम इंसान क्र 45/22 में गुमशुदा भानूप्रताप उर्फ टंटाई पिता राममिलन वंशकार उम्र 36 साल निवासी ओरछा को 15 अप्रैल को दस्तयाव कर परिवारजनांे को सुपुर्द किया। इसी प्रकार आज चौकी तरिचर कलां में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 10/21 की गुमशुदा रूपा अहिरवार पिता कालीचरण अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उबौरा को दतिया गेट बाहर झांसी से दस्तयाब किया गया। चौकी लुहरगुआ में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 18/22 गुमशुदा लालाराम पिता बृजलाल कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लुहरगुआ को दस्तयाब किया जाकर उसके पिता को विधिवत सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed