November 29, 2024

सीरिया में इस्लामिक स्टेट में तीन माह में 230 की हत्या, और 35 लोगों को मौत के घाट उतारा

0

डमस्कस
 सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का कहर थम नहीं रहा। अब इस कुख्यात संगठन के आतंकियों ने हमा क्षेत्र में मौसमी सब्जी ट्रफल की तलाश कर रहे 31 लोगों की हत्या कर दी। एक अन्य घटना में चार चरवाहों को मौत के घाट उतारकर दो लोगों का अपहरण कर लिया।

सीरिया पिछले कई सालों से गृहयुद्ध की समस्या से जूझ रहा है। इस कारण लोग भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। आर्थिक संकट से निपटने के लिए लोग पैसे कमाने के नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। मौसमी सब्जी ट्रफल की तलाश भी धनार्जन का एक तरीका बन गया है। इसके लिए लोग रेगिस्तान में जाते हैं और वहां ट्रफल तलाश कर उसे वहां से लाकर बेचते हैं। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है। आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों के निशाने पर इस समय ट्रफल ढूंढ़ने वाले लोग ही हैं। पिछले दिनों आतंकियों ने ऐसे 15 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

अब एक बार फिर ट्रफल ढूंढ़ रहे लोगों पर आतंकियों ने कहर ढाया है। आतंकियों ने हमा क्षेत्र के रेगिस्तान में ट्रफल एकत्र कर रहे लोगों पर धावा बोला और 31 लोगों की हत्या कर दी। मारे गए लोगों में 12 सरकारी लड़ाके भी हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियां लगातार जानलेवा हो रही हैं। ये लोग पिछले तीन माह यानी फरवरी से अबतक 230 लोगों की हत्या कर चुके हैं। कई लोग ट्रफल खोजते समय इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की गोली का शिकार हो गए तो कई युद्ध के दौरान बिछाई गई बारूदी सुरंगों की वजह से अपनी जान गंवा बैठे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *