September 29, 2024

जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर नई स्पेशल ट्रेन की सुविधा

0

बिलासपुर

 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 05713/ 05714 जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर इनॉगरल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन का शुभारंभ जबलपुर रेलवे स्टेशन से  17 अप्रैल से किया गया। इस ट्रेन के प्रथम आगमान पर बालाघाट, नैनपुर तथा गोंदिया रेलवे स्टेशनों संबंधिक क्षेत्र के सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों तथा आमजनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस गाड़ी को  17 अप्रैल को 11-00 बजे जबलपुर से स्पेशल के रूप मे चलायी गयी है, इसके बाद दिनांक 18 अप्रैल, 2023 से नियमित रूप यह गाड़ी 05713/ 05714 जबलपुर-गोंदिया के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई जाएगी। इस के प्रारम्भ होने से बहुप्रतीक्षित जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट- गोंदिया के बीच ट्रेन सेवा का लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा, साथ ही सतना-रीवा हेतु सीधी रेल सेवा सहित सुगम व तीव्र यातायत की सुविधा मिलेगी।

यह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन का शुभारंभ जबलपुर रेलवे स्टेशन से 11.00 बजे रवाना की गयी है। यह गाड़ी नैनपुर 14.20/14.25 बजे, बालाघाट 16.23/16.28 बजे, गोंदिया 17.30 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गोंदिया से 10.00 बजे रवाना होकर बालाघाट 18.50/18.55 बजे नैनपुर 20.50/20.55 बजे, जबलपुर 00.30 बजे पहुचेगी।

इस सेक्शन में नियमित रेल सेवा का  18 अप्रैल से प्रारम्भ की जा रही है।  18 अप्रैल से गाड़ी क्र. 05713 जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 06.00 बजे रवाना होकर प्रमुख् रेलवे स्टेशन नैनपुर 10.10/10.15 बजे, बालाघाट 12.21/12.26 बजे आगमन/प्रस्थान कर गोंदिया 13.30 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गोंदिया गाड़ी क्र. 05714 गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 15.20 बजे रवाना होकर, बालाघाट 16.20.16/25 बजे, नैनपुर 18.37/18.42 बजे आगमन/प्रस्थान कर जबलपुर 00.10 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 08 सामान्य सहित कुल 10 कोच उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *