झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर देने जा रहा है डिविडेंड, निवेशकों को 700% का फायदा
नई दिल्ली
शेयर बाजार में इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं। तिमाही नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में क्रिसिल (Crisil Dividend) भी शामिल है। कंपनी ने साल 2023 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। क्वार्टर रिजल्ट के साथ क्रिसिल ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। जिसका भुगतान कंपनी मई में करेगी। बता दें, क्रिसिल में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने भी दांव लगाया है। वो कंपनी की सबसे बड़ी पब्लिक शेयर होल्डर हैं।
कितना डिविडेंड देगी कंपनी?
एक्सचेंज को कंपनी ने बताया है कि 18 अप्रैल 2023 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। इस बोर्ड मीटिंग में 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। यानी आने वाले समय में कंपनी योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 700 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार डिविडेंड का भुगतान 16 मई 2023 को किया जाएगा। बता दें, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना बाकि है।
2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने कैसा किया है प्रदर्शन?
कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 145.80 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को कुल 121.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभा हुआ था। यानी साल दर साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 19.80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। क्रिसिल लिमिटेड ने जनवरी से मार्च 2023 के दौरान 732.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।
एलआईसी ने भी लगाया है पैसा?
31 मार्च 2023 तक एलआईसी की क्रिसिल में कुल हिस्सेदारी 2.40 प्रतिशत थी। यानी उनके पास कंपनी के 17,51,400 शेयर थे। वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास क्रिसिल के 40,00,000 शेयर थे। कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.47 प्रतिशत है।