November 29, 2024

यमन में बुधवार देर रात मची भगदड़, 78 लोगों की मौत

0

सना

यमन की राजधानी सना में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। वित्तीय सहायता बांटने करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हूती के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हूती की ओर से संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, ओल्ड सिटी में व्यापारियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग इकट्ठा हुए थे और तभी अचानक वहां भगदड़ मच गई।

मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना धन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के कारण यह हादसा हुआ। हूती के टीवी चैनल 'अल-मसीराह' के अनुसार, बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहर अल-मारौनी ने बताया कि हादसे में 78 लोग मारे गए और घायलों में कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हूती विद्रोहियों ने स्कूल को घेरा
हूती विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत घेर लिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां पत्रकारों सहित आम लोगों को फिलहाल जाने नहीं दिया जा रहा। हूती की ओर से संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, इस संबंध में अभी तक दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। कुछ चश्मदीदों ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि भीड़ को काबू में करने के लिए हूती विद्रोहियों ने हवा में गोलियां चलाईं।

विस्फोट से फैल गई दहशत
लोगों ने बताया कि गोली संभवतः बिजली के तार में लगी और उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इससे दहशत फैल गई और लोगों ने भगदड़ मचानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे कुछ वीडियो में एक बड़े परिसर के भीतर जमीन पर पड़े शवों को और उनके आसपास लोगों को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। यमन में 2014 में संघर्ष शुरू हुआ था जब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed