November 29, 2024

आईआरसीटीसी के ऐप से ट्रेन का टिकट बुक करते समय रहें सावधान, अकाउंट हो जायेगा खाली

0

 

नई दिल्ली

अगर आप ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। आपका पूरा बैंक बैलेंस एक झटके में साफ हो सकता है। दरअसल ठगों ने लोगों का बैंक खाता खाली करने का एक नया तरीका निकाला है। कई लोगों को चपत लग भी चुकी है।

आईआरसीटीसी की ऐप से टिकट बुक करना सुरक्षित है, लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ठग अब किस तरह से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं आप किस तरह अपने आपको ठगों से बचा सकते हैं। भारतीय रेल के आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। IRCTC ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि वे IRCTC के नाम से चल रहे फर्जी मोबाइल ऐप को डाउनलोड न करें।

भूलकर भी डाउनलोड न करें ये ऐप
IRCTC ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है,जिसमें लोगों को 'irctcconnect.apk' नाम के संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी गई है। इस ऐप को व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भेजा जा रहा है। IRCTC ने कहा है कि वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए इस ऐप का जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आईआरसीटीसी ने यूजर्स से कहा है कि अगर आप इस फर्जी irctcconnect.apk ऐप (जो एक APK File है) को डाउनलोड करते हैं तो आपके मोबाइल फोन में वायरस एंट्री कर सकते हैं।

सिर्फ यहां से डाउनलोड करें ऐप
आईआरसीटीसी की ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। Google Play Store से IRCTC का अधिकृत 'IRCTC Rail Connect' मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें। कृपया ध्यान दें कि आईआरसीटीसी कभी भी लोगों से उनके पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल, नेट बैंकिंग पासवर्ड या यूपीआई की डिटेल नहीं मांगती है। अगर कोई आपसे इस तरह की जानकारी मांगता है तो सावधान हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *