November 29, 2024

देश भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 12591 नये मामले, 29 मरीजों की मौत

0

 नईदिल्ली

देश में कोरोना वायरस जहां तेजी से पैर पसार रहा हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में कोरोना वायरस को लेकर राहत दिख रही है। जनपद में कोरोना वायरस का अभी एक भी मामला एक्टिव नहीं हैं। बीते 24 घंटे पहले तक कोरोना से मुक्त हाथरस, कुशीनगर और प्रतापगढ़ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश के 74 जिलों में अब तक कोरोना वायरस पैर पसार चुका है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 910 कोरोना के ने मरीज सामने आए हैं, वहीं 4 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है। प्रदेश में करीब 10 महीने के बाद एक दिन में इतने मामले सामने आये हैं।  इस दौरान 29 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर सामने आई है।  वहीं इसके एक दिन पहले 10,542 नए मामले सामने आए थे। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 65286 हो गई है। यह कुल संक्रमण का 0.14 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में 12591 लोग पॉजिटिव, 29 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए मामले दर्ज़ हुए और 10,827 मरीज ठीक हुए। वहीं इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इससे पहले मंगलवार को 7633 केस मिले थे। अभी देश में कोरोना के 65,286 मामले सक्रिय हैं।

 

लखनऊ में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा

जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले राजधानी लखनऊ में आ रहे हैं। लखनऊ में एक दिन में 167 मामले सामने आयें हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में142, गाजियाबाद में 117, मेरठ 28 और वाराणसी में 24 नए रोगी मिले हैं। इसके अलावा इस दौरान प्रदेश में 613 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.7 फीसदी है। कोरोना वायरस के कुल 4,298 मामले सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ में 1,036 मामले सक्रिय हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अंदर जिन 4 मरीजों की मौत हुई है उनमें मैनपुरी, मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ शामिल हैं।

दिल्ली में कोविड के 1,767 नये मामले, छह मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड के 1,767 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. छह लोगों की मौत होने के बाद दिल्ली में महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,100 नये मामले सामने आये, चार की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले, मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed