November 29, 2024

2014 से IPL में इतने मेडन ओवर खेल चुके हैं KL राहुल

0

लखनऊ

आईपीएल के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थीं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर राजस्थान ने लखनऊ को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने किया। केएल राहुल (KL Rahul) ने मेडन ओवर खेला।

दरअसल, आईपीएल इतिहास में 2014 से अब तक कुल 27 मेडन ओवर फेंके गए हैं। इसमें से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 11 बार मेडन ओवर खेले हैं। बुधवार को राजस्थान के खिलाफ भी पहला ओवर मेडन खेला। ट्रेट बोल्ट ने पहले ओवर में गजब की गेंदबाजी। इसी से राहुल की फॉर्म का पता चलता है कि वे कितने खराब दौर से गुज़र रहे हैं। राहुल ने शनिवार को 32 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।

वहीं, दूसरी तरफ ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2023 में गजब की गेंदबाजी की है। पहला ओवर करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 5 ओवर में 13 रन खर्च किए हैं। वहीं, 5 विकेट चटकाए हैं। इन दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.6 रहा। इस दौरान 26 गेंद डॉट फेंकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *