September 28, 2024

के-पॉप बैंड एस्‍ट्रो के स्‍टार सिंगर मूनबिन की महज 25 साल में मौत

0

के-पॉप के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। 'एस्‍ट्रो' ग्रुप के पॉपुलर स्टार मूनबिन की मौत हो गई है। वह महज 25 साल के थे। सिंगर की मौत के-पॉप इंडस्‍ट्री के लिए गहरे सदमे की तरह है। बताया जाता है कि मूनब‍िन की लाश 19 अप्रैल की रात करीब 8:10 बजे उनके गंगनम स्‍थ‍ित घर से मिली है। स्‍थानीय पुलिस फिलहाल उनके आकस्मिक मौत की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है।

'योनहाप न्यूज' के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों का मानना है कि Moonbin ने खुद की जान ली। हालांकि, उनके मौत के कारणों की जांच की जा रही है और अभी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच K-pop सिंगर मूनबिन के लेबल, 'फंटागियो' ने भी एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है। इसमें फैंस से अपील की गई है कि सिंगर की मौत कारणों पर अभी कोई 'अटकलें' न लगाई जाएं।

गहरे सदमे में है परिवार, 'फंटागियो' ने कहा- वो तारा बन गए हैं
'फंटागियो' ने अपने बयान में कहा है, 'सबसे पहले हम इस दुखद और दिल तोड़ने वाली खबर के लिए फैंस से माफी मांगना चाहेंगे। 19 अप्रैल को ASTRO के मेंबर मूनबिन ने अचानक हमें छोड़ दिया और वह आकाश में एक तारा बन गए हैं। हालांकि हम अपने दुख की तुलना उस शो से नहीं कर सकते जो उनका परिवार महसूस कर रहा है। एक प्यारे बेटे और भाई को खोना, हम ASTRO के सदस्यों, Fantagio के कलाकारों और कंपनी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हर किसी के लिए बहुत ही दुख और सदमे की तरह है।'

फैंस से अपील- मौत के कारणों पर अटकलें न लगाएं
आध‍िकारिक बयान में आगे कहा गया है कि मूनबिन के फैंस और उन्हें अपना प्यार भेजने वाले प्रशंसकों के लिए अचानक इस खबर का आना, दिल दहला देने वाला है। लाखों-करोड़ों दिल टूट गए हैं, क्योंकि सिंगर मूनबिन हमेशा अपने फैंस के बहुत करीब थे और उनसे बहुत प्‍यार करते थे। लेबल ने आगे अपील करते हुए कहा है, 'हम पूरी ईमानदारी से यह अपील करना चाहते हैं कि दुर्भावना भरे रिपोर्ट्स से बचें, मौत के कारणों की अटकलें न लगाएं, ताकि दुख में डूबे परिवार को और परेशानी न हो। हमें दिवंगत सिंगर और उनके परिवार का सम्मान करना चाहिए।'

परिवार चाहता है शांति से हो अंतिम संस्‍कार
बयान के आख‍िर में मूनबिन के अंतिम संस्‍कार को लेकर कहा गया है कि लेबल 'फंटागियो' ने फैसला किया है कि शोक संतप्त परिवार की इच्छा के अनुसार, परिवार के सदस्यों और कंपनी के सहयोगियों के साथ शांति पूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *