November 29, 2024

हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही नफरत, यह डर है या साजिश?

0

नईदिल्ली. दुनियाभर में धर्म को लेकर कट्टरता बढ़ती दिख रही है. इस बीच एक चौंकाने वाला पैटर्न दिख रहा है, जिसमें अलग-अलग जगहों पर रह रहे हिंदुओं पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव की बात आ रही है. हालिया स्टडी में लंदन की हेनरी जैक्सन सोसाइटी ने दावा किया कि ब्रिटेन में बसे मुस्लिम स्टूडेंट्स हिंदू धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और उसकी धार्मिक मान्यताओं को हवा-हवाई बताते हुए इस्लाम में कंन्वर्ट होने की बात करते हैं.

क्या हो रहा है ब्रिटेन में?

इसके लिए देश के हजार से ज्यादा स्कूलों का सर्वेक्षण और लगभग इतने ही पेरेंट्स से बात की गई. वहां रहने वाले करीब 50% अभिभावकों ने माना कि मजहब के चलते उनके बच्चों को स्कूल में नफरत झेलनी पड़ी. यहां तक कि कई स्कूलों ने भी अपनी अंदरुनी रिपोर्ट में माना कि उनके कैंपस में बीते 5 सालों में हिंदू-विरोधी सोच बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश स्कूलों में पढ़ रहे हिंदू छात्रों को जाकिर नाइक के वीडियो देखने और धर्म परिवर्तन करने को कहा गया.

इस्लामोफोबिया पर हो चुका बवाल

इसके पहले इस्लामोफोबिया टर्म खूब कहा-सुना जा रहा था. ये दो शब्दों इस्लाम और फोबिया से मिलकर बना है, मतलब इस्लाम और उसे मानने वालों के खिलाफ डर और नफरत होना. कई देश इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ एकजुट होने के फेर में मुस्लिम धर्म से ही डरने लगे. बात यहां तक बढ़ी कि साल 2022 में यूनाइटेड नेशन्स ने हर 15 मार्च को इस्लामोफोबिया विरोधी दिवस मनाने का एलान कर दिया. इसका मकसद था, लोगों के मन से इस्लाम को लेकर तर्कहीन डर या गुस्से को कम करना.

इधर कुछ सालों में नया ही ट्रेंड दिख रहा है

विदेश में रहकर पढ़ते या काम करते हिंदुओं पर हिंसा हो रही है. उनके कपड़ों या धार्मिक सोच पर कमेंट हो रहे हैं. यहां तक कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए कहा जा रहा है. मीडिया में हिंदुओं को लेकर इस नफरत को नाम दिया गया- हिंदूफोबिया.

इन समुदायों को माना जा रहा साजिश में शामिल

इसी साल की शुरुआत में अमेरिकी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन नेटवर्क कांटेजियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (NCRI) ने दावा किया कि बीते समय में तेजी से एंटी-हिंदू नैरेटिव तैयार हुआ और हिंदुओं पर हमले में थोड़ी-बहुत नहीं, लगभग हजार गुना तेजी आई. खासकर अमेरिका में. इंस्टीट्यूट ने ये भी माना कि इन घटनाओं में किसी एक नस्ल या तबके का हाथ नहीं, बल्कि ये मिल-जुलकर किया जा रहा हेट-क्राइम है. इसे मुस्लिम और खुद को सबसे बेहतर मानने वाले श्वेत नस्ल के लोग, दोनों ही कर रहे हैं.

क्या हो सकती है वजह?

रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इसकी कई वजहें दीं. श्वेत लोगों के मन में हिंदुओं के लिए गुस्सा भर रहा है तो इसकी वजह है भारतीय मूल के हिंदुओं का लगातार आगे बढ़ना. सिलिकॉन वैली में हिंदू समुदाय काफी ऊंचे पदों पर है. वैली के 15 फीसदी स्टार्टअप के मालिक भारतीय, उसमें भी हिंदू हैं. यहां तक कि अमेरिकी राजनीति और मेडिकल जैसी फील्ड में भी ये लोग दबदबा बना चुके हैं. ऐसे में खुद को सुप्रीम मानती श्वेत नस्ल पर प्रेशर बन चुका है कि वो खुद को आगे लाएं. इसी गुस्से और चिड़चिड़ाहट में हेट-क्राइम की शुरुआत हो गई.

चेहरे-मोहरे में समानता भी एक वजह

हिंदुओं पर हमले की एक वजह ये भी है कि उनका चेहरा-मोहरा पाकिस्तानियों से मिलता है. 9/11 हमले के बाद से अमेरिका में मुस्लिमों को लेकर गुस्सा बढ़ता गया. वे मानने लगे कि कहीं न कहीं इसके जिम्मेदार इसी मजहब के लोग हैं. ऐसे में वे हर उस चेहरे को शक और नफरत से देखने लगे, जो एशियाई और खासकर पाकिस्तानी मूल का हो. भारतीय मूल के लोग भी इसी धोखे में हेट क्राइम का शिकार होने लगे.

थिंक टैंक के को-फाउंडर जोएल फिंकेलस्टीन के मुताबिक इस्लामिक कट्टरवादी भी इस धोखे को हवा देते हुए अपनी नफरत निकाल रहे हैं. खासकर कश्मीर में धारा 370 हटने की बात कट्टरवादियों को खलने लगी और दुनिया के अलग-अलग देशों में बसे हुए ये लोग हिंदुओं पर हमले या भद्दी कमेंट करने लगे.

अमेरिकी हिंदुओं ने की अपील

अमेरिका में रहते भारतीयों की संस्था कोलिएशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने एक बयान जारी करते हुए वहां रहते हिंदू मूल के लोगों का डर बताया था. न्यूयॉर्क में हिंदू मंदिरों पर हमले हो चुके हैं और मंदिर जा रहे लोगों से मारपीट भी हुई है. साल 2020 में FBI तक ने माना कि इंडियन अमेरिकन मूल के लोगों से हेट क्राइम 500 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. ये हाल तब है, जब 100 से ज्यादा भारतीय मूल के लोग सरकार में बेहद ताकतवर ओहदों पर हैं.

कनाडा में हेट क्राइम लगातार बढ़ रहा

साल 2020 में कनाडियन पुलिस ने हिंदुओं के खिलाफ 2,669 हमले और नस्ली कमेंट्स दर्ज कीं. साल 2009 के बाद ये सबसे बड़ी रिपोर्टेड संख्या है. पुलिस का ये भी मानना है कि डर से ज्यादातर लोग हेट क्राइम को रिपोर्ट ही नहीं करते हैं. कनाडा वो देश है, जहां खलिस्तान सपोर्टर लोग भारी संख्या में रहते हैं. इन लोगों का दबदबा कनाडा की सरकार तक में है.

हाल में खलिस्तानी एक्सट्रीमिस्ट और खुलकर सामने आए और कनाडा में रहते हिंदू मूल के लोगों पर नस्ली टिप्पणी और हिंसाएं करने लगे. यहां तक कि भारत सरकार को अपने लोगों के लिए एडवायजरी जारी करनी पड़ी कि वे कैसे सुरक्षित रहें और डर लगने पर क्या एक्शन लें.

कनाडा में तैयार हो चुकी पक्की जमीन

सरकारी एजेंसी स्टेटिक्स कनाडा ने माना कि साल 2019 से दो सालों के भीतर उनके यहां एंटी-हिंदू नैरेटिव में 72% की तेजी आई. एजेंसी ने ये दावा भी किया कि खलिस्तान सपोर्टर अपने एजेंडा के लिए इस्लामिक कट्टरपंथियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में भी कमोबेश यही हाल है. यहां भी पंजाब से आए खलिस्तान समर्थकों की आबादी काफी दमदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *