CG में कोरोना के 584 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी के पार
रायपुर .
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिला प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मामला बिगड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के लगभग 27 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है। देशभर में भी रोजना कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे है। ऐसे में आम जन को हर स्थिति एहतियात बरतने की जरुरुत है।
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोविड के 584 नए मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज भी हुए है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.50 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में 20 अप्रैल को कुल 6 हजार 145 सैम्पलों की जांच हुई। सबसे ज्यादा रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और सरगुजा में आज मरीज मिले है।
छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित: गुरुवार को प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सबसे ज्यादा रायपुर में 101 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 400 हो गई है. इसके बाद सरगुजा में 60 मरीज, राजनांदगांव में 46, दुर्ग में 38, कोरिया, सूरजपुर में 31-31, कांकेर में 30, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 28, रायगढ़ में 27, बेमेतरा और बालोद में 24-24, महासमुंद में 23, बिलासपुर में 20, कोरबा में 16, जांजगीर चांपा में 15. धमतरी में 14, बीजापुर में 10. कबीरधाम में 9, बलौदाबाजार में 8 मरीज मिले. बस्तर में 7, दंतेवाड़ा में 5, गरियाबंद में 5, सुकमा में 4, बलरामपुर में 3-3, जशपुर, मुंगेली में 2-2, नारायणपुर में 1 कोरोना मरीज मिला. सिर्फ कोंडागांव में 0 एक्टिव मरीज है.
कोरोना से आज 2 मौत: इस समय कोरोना केस बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौतें भी हो रही हैं. गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई. दोनों मरीज जांजगीर चांपा और बस्तर के थे. प्रदेश में अब तक कुल मौतों की संख्या 14164 हो गई है.
कोरोना से ठीक हुए मरीज: गुरुवार को 372 लोग कोरोना से ठीक हुए. होम आइसोलेशन में 363 मरीज ठीक हुए, जबकि 9 कोरोना संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. अब तक कोरोना से रिकवर पेशेंट की संख्या 1165317 है.