मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 25 से
रायपुर
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा – 2023 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 25 अप्रैल से प्रारंभ होगी।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि यह परीक्षाएं 6 मई 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा का समय प्रात: 8:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर के परीक्षार्थियों के लिए उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तकियापारा दुर्ग, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, शा. आ. रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय कन्या हाईस्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर बिलासपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं किये हैं वे अपने परीक्षा केन्द्र से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 25 अप्रैल को गणित, 27 अपै्रल को विज्ञान, 29 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 01 मई को विशिष्ट उर्दू, 03 मई को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य संस्कृत, 04 मई को सामान्य हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।
हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 25 अप्रैल को इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन, 27 अप्रैल को भूगोल, रसायन, लेखाशास्त्र, 29 अप्रैल को अर्थशास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, 01 मई को राजनीति शास्त्र, 03 मई को विशिष्ट उर्दू, 04 मई को समाज शास्त्र, 06 मई को सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी के पर्चे होंगे।
उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा के तहत 25 अप्रैल को नस्र व तारीख उर्दू, 27 अप्रैल को सामान्य अंग्रेजी, 29 अप्रैल को जनरल साइंस, समाजी उलूम व हिन्दी, 01 मई को नज्म, इन्शा व कवायद उर्दू तथा उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के अंतर्गत 25 अप्रैल को तारीख अदब उर्दू व समाजी उलूम, 27 अप्रैल को नस्र उर्दू व कवायद उर्दू, 29 अप्रैल को नज्म उर्दू व तजुर्मा निगारी, 01 मई को सामान्य अंग्रेजी तथा 03 मई को जनरल साइंस, इंशा व हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।