एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगें कूदकर की आत्महत्या,पुलिस पर लगे प्रताड़ना के आरोप
टीकमगढ़
दरअसल यह पूरा मामला खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित डर्बी नाले के पास का है, जहां मातोल गांव निवासी लक्ष्मण नामदेव ने खरगापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डर्बी नाले के पास अपनी पत्नी रजनी व एक बच्ची सहित ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़े तीन शव की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही थाना खरगापुर पुलिस सहित मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने शवों का परीक्षण कराया, वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू कर दी, वही इस मामले में मृतक के बेटे का कहना है कि चोरी के झूठे मामले में पुलिस उसके परिजनों को लगातार प्रताड़ित कर रही थी जिससे परेशान होकर उसके माता पिता व बहन में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।
वही इस पूरे मामले में कांग्रेस का कहना है कि पुलिस प्रताड़ना के चलते एक परिवार का आत्महत्या करना पडी इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होना चाहिए एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही होना चाहिये। वही इस मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने लाने की बात कही है।
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।