September 27, 2024

जिले के बस स्टेण्डो पर सीसी टीवी कैमरे लगवाये जाये – लोकसभा सांसद पटेल

0

बड़वानी

जिले की सभी 9 नगरीय निकायो के बस स्टेण्डो पर सीसी टीवी कैमेरे अनिवार्य रूप से लगवाये जाये । क्योंकि कभी-कभी बसो में असामाजिक तत्व भी सफर करते है, जिससे किसी घटना-दुर्घटनाओं की संभावना होती है। अतः घटना-दुर्घटना की स्थिति में सीसी टीवी कैमरो की फुटेज की मदद ली जा सके । साथ ही बस स्टेण्डो पर अनिवार्य रूप से शौचालय हो तथा वह साफ-सुथरा रहे यह नगर निकाय सुनिश्चित करें ।

    लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने उक्त बाते जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अध्यक्षता करते हुये कही । बैठक के दौरान उन्होने निर्देशित किया कि जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आगामी बैठक में जिले के समस्त एसडीओपी, थानो के यातायात प्रभारी, नगर निकायो के अध्यक्ष एवं ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियो को बुलाया जाये ।

बैठक में दिये गये अन्य निर्देश

 

  •     राजपुर के हाट-बाजार को सुलभ यातायात हेतु स्थानांतरित किया जाये । इसके लिये एसडीएम, एसडीओपी, सीएमओ व नगर निकाय के अध्यक्ष साथ मिलकर कार्ययोजना बनाये ।
  •  
  •    जिले में बने हुये स्पीड ब्रेकर पर सफेद लाइन डाली जाये । साथ ही ब्रेकर आने के पूर्व नियमानुसार संकेतक लगाये जाये ।
  •     जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक से नेशनल हाइवे के जिले से संबद्ध अधिकारी के सतत् अनुपस्थित रहने पर उच्च स्तरीय
  •  
  •     जिले की सड़को पर ब्लैक स्पाट चिन्हित कर, ब्लैक स्पाट वाले स्थानो पर संकेतक व सूचना फलक लगाये जाये ।
  •    जिले की समस्त नगर निकायो में 1 से 3 मई तक सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की जाये। जिसमें जिला परिवहन अधिकाकरी सहित राजस्व, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीएमओ, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, व्यापारी संघ, आटो यूनियन, बस एवं ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
  •  
  •     सड़को पर दुकान का सामान रखने वालो को समझाईश दी जाये कि वह सड़क किनारे दुकान के बाहर सामान ना रखे । साथ ही दुकानो के बाहर सफेद लाईन डालकर बताया जाये कि लाईन के बाहर सामान ना रखा जाये ।
  •    नगर निकायो में दो पहिया, चार पहिया व हल्के माल यानो के लिये पार्किंग व्यवस्था बनाकर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाये ।
  •  
  • यह थे उपस्थित
  •  
  •     जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद, अपर कलेक्टर केके मालवीय, पाटी जनपद अध्यक्ष थानसिंह सस्ते, ठीकरी जनपद अध्यक्ष मनोहरसिंह अवास्या, जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़, अशासकीय सदस्य दीपक शर्मा, सचिन शर्मा, राजपुर विधायक प्रतिनिधि अजय गुप्ता, कमलेश शर्मा सहित समिति के शासकीय सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *