आईपीएल 2023 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा, तोड़ी 28 मैचों से चली आ रही ये स्ट्रीक
नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 में कमाल कर दिया है। वह इस सीजन 2 मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। जी हां, सीएसके बनाम एसआरएच मुकाबले से पहले आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 28 मुकाबले खेले गए थे और हर बार किसी नए खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। जडेजा ने दूसरी बार यह खिताब जीत इस स्ट्रीक को तोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जडेजा ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 22 रन खर्च कर तीन बड़े विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल का शिकार किया। जडेजा इससे पहले मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
एमएस धोनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 क्रिकेट के नंबर-1 विकेट कीपर
आईपीएल 2023 में अभी तक बने प्लेयर ऑफ द मैच की लिस्ट-
मैच-1 गुजरात बनाम चेन्नई राशिद खान
मैच-2 पंजाब बनाम कोलकाता अर्शदीप सिंह
मैच-3 लखनऊ बनाम दिल्ली मार्क वुड
मैच-4 राजस्थान बनाम हैदराबाद जोस बटलर
मैच-5 बैंगलोर बनाम मुंबई फाफ डु प्लेसिस
मैच-6 चेन्नई बनाम लखनऊ मोइन अली
मैच-7 गुजरात बनाम दिल्ली साईं सुदर्शन
मैच-8 पंजाब बनाम राजस्थान नाथन एलिस
मैच-9 कोलकाता बनाम बैंगलोर शार्दुल ठाकुर
मैच-10 लखनऊ बनाम हैदराबाद क्रुणाल पांड्या
मैच-11 राजस्थान बनाम दिल्ली यशस्वी जायसवाल
मैच-12 चेन्नई बनाम मुंबई रविंद्र जडेजा
मैच-13 कोलकाता बनाम गुजरात रिंकू सिंह
मैच-14 हैदराबाद बनाम पंजाब शिखर धवन
मैच-15 बैंगलैर बनाम लखनऊ निकोलर पूरन
मैच-16 दिल्ली बनाम मुंबई रोहित शर्मा
मैच-17 चेन्नई बनाम राजस्थान आर अश्विन
मैच-18 पंजाब बनाम गुजरात मोहित शर्मा
मैच-19 कोलकाता बनाम हैदराबाद हैरी ब्रूक
मैच-20 बैंगलोर बनाम दिल्ली विराट कोहली
मैच-21 लखनऊ बनाम पंजाब सिकंदर रजा
मैच-22 मुंबई बनाम कोलकाता वेंकटेश अय्यर
मैच-23 गुजरात बनाम राजस्थान शिमरन हेटमायर
मैच-24 बैंगलोर बनाम चेन्नई डेवोन कॉन्वे
मैच-25 हैदराबाद बनाम मुंबई कैमरून ग्रीन
मैच-26 राजस्थान बनाम लखनऊ मार्कस स्टॉयनिस
मैच-27 बैंगलोर बनाम पंजाब मोहम्मद सिराज
मैच-28 कोलकाता बनाम दिल्ली इशांत शर्मा
मैच-29 चेन्नई बनाम हैदराबाद रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा का यह आईपीएल में कुल 13वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। वह इस रंगारंग लीग में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से गौतम गंभीर के साथ 6ठें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची के टॉप पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 19 बार यह अवॉर्ड जीता है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय-
19 – रोहित शर्मा (232 मैच)
17 – एमएस धोनी (240 मैच)
16 – यूसुफ पठान (174 मैच)
15 – विराट कोहली (229 मैच)
14 – सुरेश रैना (205 मैच)
13 – गौतम गंभीर (154 मैच)
13 – रविंद्र जडेजा (216 मैच)
ऑरेंज कैप की रेस में डेवोन कॉन्वे की जोरदार एंट्री, पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज
वहीं बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो, इस टीम के लिए जडेजा सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 अवॉर्ड के साथ टॉप पर हैं।
सीएसके के लिए सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी-
15 -एमएस धोनी (210 मैच)
13 – रविंद्र जडेजा (148 मैच)
12 – सुरेश रैना (176 मैच)
10 – माइकल हसी (50 मैच)
8 – ऋतुराज गायकवाड़ (42 मैच)