November 28, 2024

भारत में कोरोना की डरावनी रफ्तार! आज फिर नए केस आए 12 हजार पार, 2 और लोगों की मौत

0

नई दिल्ली
भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी।

इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी।

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। 

 

बता दें कि गुरुवार को कोरोना के एक्टिव केस 66 हजार 170 थे. इस साल सबसे ज्यादा केस 19 अप्रैल को 12 हजार 591 केस दर्ज किये गए थे. बीते तीन-चार दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई थी. बीते 18 अप्रैल को 10,542, 17 अप्रैल को 7,633, 16 अप्रैल को 9,111, 15 अप्रैल को 10,093 और 14 अप्रैल को 10,753 मामले दर्ज किये गए थे. बीते 24 घंटे में आए संक्रमितों के मामलों में से 7500 केस केवल पांच राज्यों से हैं. इनमें केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में शामिल है. केरल में पिछले 24 घंटे में 2413 नए केस मिले हैं. जबकि 3,013 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं 13 लोगों की मौत हो गई. अभी यहां 18,143 एक्टिव केस हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 584 नए मरीज मिल हैं. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है. वहीं 2 मरीजों की मौत भी हो गई. वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी हो गई है. वहीं पंजाब में 389 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

दिल्ली में शुक्रवार को 1,758 नए केस आए. 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,374 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. हरियाणा में 1,348 नए केस मिले हैं, 979 लोग ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में 5,491 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 993 नए केस मिले हैं. वहीं 1197 लोग ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में 5,970 एक्टिव केस हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 988 नए केस आए हैं. यहां एक्टिव केस 4691 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 772 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *