निशातपुरा स्टेशन में नॉन इंटर लाकिंग कार्य से यातायात प्रभावित
रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के निशातपुरा रेल स्टेशन में नॉन इंटर लोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 22 अप्रैल से 3 मई तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग एवं कुछ गाड़ियों को बीच में ही समाप्त किया जायेगा।
22 अप्रैल से 03 मई तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को बीना स्टेशन में ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी बीना एवं भोपाल के बीच रद्द रहेगी। 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 3 मई तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी बीना से ही बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से कहलने वाली गाड़ियां
2 मई को शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-रतलाम-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी एवं वापसी। 29 अप्रैल को भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-रतलाम-गुना-महादेवखेड़ी-मालखेड़ी एवं वापसी।