September 27, 2024

10 करोड़ दो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा; अतीक अहमद ने जब मुंबई के नेता को धमकाया था; ऑडियो वायरल

0

 नई दिल्ली

अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी माफियागिरी को लेकर कई अपराधिक किस्से बाहर आ रहे हैं। एक ऑडियो में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक को मुंबई के एक नेता को धमकी देते हुए सुना जा सकता है। वह उनसे 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की भी मांग करता है। आपको बता दें कि यह ऑडियो क्लिप करीब एक साल पुरानी है, जिस समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद था।

अतीक अहमद ने आसिफ नाम के एक राजनेता को फोन किया और उनसे 10 करोड़ रुपये देने के लिए कहा। माफिया डॉन ने राजनेता को गाली दी। साथ ही यह भी कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसके हाथ-पैर तोड़ देगा।

वायरल ऑडियो में अतीक अहमद और आसिफ की बातचीत:

अतीक अहमद: मैं अतीक हूं। तुम कहां हो? इलाहाबाद में?
आसिफ: नहीं, मैं मुंबई में हूं।
अतीक अहमद:  तुम मुझे 10 करोड़ रुपये दोगे। अपना घर बेच दो, अपनी कार बेच दो, जो करना है कर लो। मुझे 10 करोड़ रुपये चाहिए। नहीं तो मैं तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ दूंगा।

आपको बता दें कि अतीक अहमद का अपराध जब चरम पर था तब वह हत्याओं और जमीन हड़पने के लिए कुख्यात था। उसके खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।

15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। पूरी वारदात मीडिया के कैमरे में कैद हो गई। अतीक और अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे।

24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन धूमनगंज थाने में अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुलाम और गुड्डू मुस्लिम सहित नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।  उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के वकील खान शौकत हनीफ पर भी आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *