September 26, 2024

विश्व पुस्तक दिवस पर डॉ.महेश शर्मा की कृति साहित्य और समाज पर समीक्षा : संगोष्ठी आज

0

भिलाई

आगामी विश्व पुस्तक दिवस 23 अप्रैल को सायं 4 बजे साहित्य मनीषी आचार्य डा.महेश चन्द्र शर्मा की नवमी पुस्तक साहित्य और समाज पर समीक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर, गदा चौक भिलाई में साहित्य सृजन परिषद  भिलाई  एवं देववाणी संस्कृत विद्यालय रामनगर भिलाई का यह संयुक्त आयोजन है।

लेखक डा.महेश छत्तीसगढ़ के जानेमाने संस्कृति-शिक्षाविद् हैं , वे देश-विदेश के अनेक सफल सांस्कृतिक और शैक्षणिक भ्रमण करचुके हैं। किताब का प्रकाशन छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से हुआ है। इस पुस्तक के 126 लघु ललित निबंधों में उनके 4-5 दशकों के उच्च शैक्षणिक पठन – पाठन और अनुसंधान का प्रभाव भी  स्पष्ट दिखायी देता है। प्रख्यात चित्रकार हरिसेन के प्रासंगिक रेखाचित्रों ने किताब में  मानो चार चाँद  लगा दिये हैं। समीक्षा – संगोष्ठी के मुख्य अतिथि  साहित्य-संस्कृति प्रेमी और वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल अग्रवाल हैं , जबकि अध्यक्षता साहित्य सृजन परिषद भिलाई के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कवि श्री एन.एल. मौर्य प्रीतम करेंगे।

वरिष्ठ लेखिका एवं पूर्व प्राध्यापक डा.नलिनी श्रीवास्तव, वीणापाणि साहित्य समिति दुर्ग के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री काशीनाथ वर्मा आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगे। कवयित्री शुचि भवि संचालन और कृतज्ञता ज्ञापित करेंगी  कवयित्री नीलम जायसवाल। कवि त्रिलोकी नाथ कुशवाहा अंजन ने सभी साहित्य रसिकों से उपस्थिति का  विशेष आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed