November 27, 2024

7 सालों में सड़क हादसों में गई 70 हजार लोगों की जान, 435 ब्लैक स्पॉटों हुए दर्ज

0

भोपाल.
प्रदेश में पिछले सात सालों में सड़क हादसों में हुई मौतों का भयावह आकंड़ा हैं। प्रदेश में पिछले सात सालों में लगभग 70 हजार लोगों ने सड़क हादसों में दम तोड़ दिया। इनती अधिक मौतें होने के चलते हाल ही में पुलिस ट्रैनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) ने ब्लैक स्पॉट का रिव्यू किया, तो यह संख्या बढ़कर अब 435 तक पहुंच गई है।

अब इन जगहों पर हादसे रोकने को लेकर कवायद करने के प्रयास शुरू किए जाने वाले हैं। वर्ष 2017 में 10 हजार 177, साल 2018 में 10 हजार 706, साल 2019 में 11 हजार 249, वर्ष 2020 में 11 हजार 141, वर्ष 2021 में 12 हजार 57 और पिछले साल 13 हजार 427 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं।

पुलिस अधीक्षकों से करवाया रिव्यू
प्रदेश में हर दिन 28 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही है। इतनी ज्यादा संख्या में हो रही मौतों के बाद पीटीआरआई के एडीजी जी जनार्दन ने ब्लैक स्पॉट का रिव्यू करने का तय किया। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में लिखा, इसके जो प्रदेश में अब 435 ब्लैक स्पॉट हो गए हैं। जबकि पिछले साल तक यह संख्या 395 ही थी। हालांकि इससे ज्यादा ब्लैक स्पॉट वर्ष 2020 में प्रदेश में थे। उस वक्त 465 ब्लैक स्पॉट थे, लेकिन 70 स्पॉट पर पुलिस ने सुधार करवा लिया था। इसके चलते यह संख्या वर्ष 2021 और 2020 में कम रही। अब फिर से ब्लैक स्पॉट की संख्या बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed