September 25, 2024

परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक सम्पन्न

0

खण्डवा
परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक वन मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वन मंत्री डाॅ. शाह ने संविधान के अनुच्छेद 275(1) वर्ष 2023-24 प्रस्ताव के अनुमोदन तथा अपूर्ण कार्यो की समीक्षा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा, वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अन्य विभागों को प्राप्त आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की गई।

बैठक में वन मंत्री डाॅ. शाह द्वारा विकास कार्यो की जानकारी ली तथा शासकीय राशि का उपयोग प्राथमिकता वाले कार्यो के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सेल्फ हेल्प गु्रप की महिलाओं को कार्य हेतु सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। वन मंत्री डाॅ. शाह द्वारा हेण्डपम्प-जल सुरक्षित, खेत में पानी, स्कूल में खेल मैदान, गांवों में होने वाले सामूहिक कार्यक्रम में चलित शौचालय का उपयोग किए जाने, किसानों को सस्ता बीज कैसे दें के बारे में अवगत कराया। साथ ही निर्देश दिए कि ऐसे कार्य किए जायें, जिससे प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन हो। आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रुप बनाकर सौर ऊर्जा के लिए ऋण दिया जायें, जिससे बिजली का उपयोग कर सके और उस गांव को आदर्श गांव बनाया जा सके। बैठक में आदिवासी ग्राम जम्मुपानी के लिए विशेष प्रोजेक्ट बनाने के संबंध में भी सलाह दी गई।

बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डे, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडौले, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिव्यादित्त शाह, एसडीएम पंधाना श्री कुमार शानू देवड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *