भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7178 नए केस, 65 हजार से ज्यादा है सक्रिय मामले
नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से भी ज्यादा नए केस सामने आए हैं। भारत अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 65,683 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से भी ज्यादा नए केस सामने आए हैं। भारत अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 65683 हो गई है।
महाराष्ट्र में रविवार को 545 नए केस सामने आए, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए केस सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 81,61,894 पहुंच गए, जबकि मौतें की संख्या 1,48,504 पहुंच गई है। राज्य में एक दिन पहले 850 नए केस सामने आए थे और चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।
मुंबई में 141 नए केस सामने आए थे, जबकि एक की मौत हुई थी और एक अन्य की रत्नीगिरी में मौत हुई थी। महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.81 पर है। पिछले 24 घंटे में कुल 655 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।
देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 65,683 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 78,342 नए कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश भर में अब तक वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
एक दिन में 16 मरीजों की मौत
डेली पॉजिटिविटी रेट 9.16 फीसदी जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.41 फीसदी हो गई है। वहीं अब तक कुल 92.54 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इसमें 8 संक्रमित मरीजों की मौत केरल में हुई है। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण से अब तक 5,31,345 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4.48 हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमित मरीजों के 0.15 फीसदी है। रिकवरी रेट 98.67 फीसदी पहुंच गई है। वहीं मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,01,865 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. यहां बताना जरूरी है कि रविवार को कम मामले आने की वजह यह भी होती है कि इस दिन टेस्ट कम होते हैं.