September 25, 2024

सामाजिक समरसता संगोष्ठी के निमित्त बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर हुआ व्याख्यान

0

भोपाल

विश्व हिंदू परिषद जिला वीर सावरकर द्वारा आज छोला दशहरा मैदान व्यामशाला पर सामाजिक समरसता संगोष्ठी के निमित्त बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान का कार्यक्रम किया गया

 जिसमें मंचासीन पूज्य महंत श्री अनिलानंद जी महाराज केंद्रीय सह मंत्री श्री राजेश तिवारी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदर्शन समाज श्री बिंदा प्रसाद मोदिया प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेंद्र भार्गव जी प्रांत समरसता प्रमुख श्री सुनील यादव जी जिला अध्यक्ष श्री  वीरेंद्र तिवारी जी उपस्थित थे कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री बिंदा प्रसाद मोदिया जी द्वारा विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम की प्रसन्नता व्यक्त की गई  मुख्य वक्ता श्री राजेश जी तिवारी ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया आज समाज को बाबा साहब अंबेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की एवं समाज को समृद्ध समरस बनाने की आवश्यकता है बाबा साहब ने हमेशा अपने अनुयायियों को शिक्षित स्वाभिमानी बनने का आह्वान किया था और सनातन धर्म के प्रति उन्होंने श्रद्धा भाव रखते हुए संविधान लिखा था

सभी वर्ग के लोग समान हो ऊंच-नीच जात पात एवं छुआछूत की भावना खत्म हो, अंत में पूज्य महंत श्री अनिलानंद जी महाराज  उदासीन अखाड़ा के आशीर्वचन में हिंदू हम सब एक के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया

इस अवसर पर 48 समाजो के प्रमुख एवं राजनीतिक दलों के कई गणमान्य नागरिक एवं पार्षद गण उपस्थित थे संगठन के विभाग मंत्री राजेश साहू विभाग सह मंत्री यतेंद  सिंह जादौन विभाग संयोजक दिनेश यादव अभिजीत सिंह राजपूत पप्पू पालीवाल संजय रावत जी मोहन सरदार सोनिका यादव तथा वीर सावरकर जिला समिति प्रखंड के दायित्व कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *