प्रधानमंत्री मोदी का खजुराहो विमानतल पहुँचने पर हुआ आत्मीय स्वागत
प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने की अगवानी
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार की सुबह 10.15 बजे खजुराहो विमानतल आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। छतरपुर जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री तथा मिनिस्टर इन वेटिंग ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर अगवानी की। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, विधायक सर्वप्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, राजेश प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, पुष्पेन्द्रनाथ पाठक, श्रीमती रेखा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद पटैरिया ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी सागर जोन प्रमोद वर्मा, डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से खजुराहो विमानतल पहुँचे थे। प्रधानमंत्री खजुराहो से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रीवा रवाना हुए।