November 27, 2024

अंतागढ़-जगदलपुर रेल लाइन की मांग को लेकर 9 मई को बस्तर बंद

0

जगदलपुर

बस्तर रेल आंदोलन समिति की बैठक चैंबर भवन में हुई, इस दौरान अंतागढ़ से जगदलपुर रेललाइन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में इस बात का निर्णय लिया गया कि रेललाइन विस्तार शुरू करने को लेकर कोई भी ठोस निर्णय या आश्वासन रेल मंत्रालय या केंद्र सरकार से 8 मई तक नहीं मिलता है तो 9 मई को बस्तर में बंद का आह्वान किया जाएगा। बंद को बस्तर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी समर्थन दिया है। बंद को सफल बनाने और ज्यादा लोगों को जोडने का प्रयास लगातार जारी है। वहीं बैठक में भी इसकी रूपरेखा तय की गई। सभी संघ-संगठनों व समाजों की बैठक लेकर आंदोलन में उनकी भागीदारी ली जाएगी। इधर बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों के संघ-संगठनों से भी बंद को सफल बनाने आग्रह किया जाएगा।

रेल आंदोलन समिति बीते दो सालों से दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेललाइन निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है। अंतागढ़ से जगदलपुर तक पदयात्रा करते हुए जनजागरण के साथ ही रेल मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया जा चुका है, बावजूद केंद्र सरकार की तरफ से इस पर कोई भी पहल नहीं हो रही है। ऐसे में अब बंद का आह्वान किया गया है। बंद के बावजूद पहल नहीं होती है तो आने वाले समय में रेल रोको आंदोलन करने का निर्णय भी लिया जाएगा। हाट-बाजारों में रेल सुविधाओं के विस्तार और बस्तर के प्रति रेल मंत्रालय के रूखेपन सहित बंद से जुड़े मुद्दे को विस्तार से प्रसारित कर आम लोगों को आंदोलन से जुडने जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *