मध्यावधि चुनाव के लिए संसद के निचले सदन को भंग नहीं करेंगे : प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
टोक्यो
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की पांच सीटों में से चार संसदीय उपचुनाव जीतने के बाद वह मध्यावधि चुनाव के लिए संसद के निचले सदन को भंग नहीं करेंगे। किशिदा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''जैसा कि हमें एक-एक करके महत्वपूर्ण नीतियों को पूरा करना है इसलिए मैं इस समय विघटन और आम चुनाव के बारे में नहीं सोच रहा हूं।" किशिदा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एलडीपी ने संसदीय उपचुनावों में पांच में से चार सीटें जीती, जबकि विपक्षी जापान इनोवेशन पार्टी को एक सीट मिली।
एलडीपी ने विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों को प्रतिनिधि सभा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों-निचले सदन, पार्षदों की सभा और ऊपरी सदन के एक निर्वाचन क्षेत्र में हराया। जापान इनोवेशन पार्टी ने एलडीपी को हराकर एक निचले सदन की सीट हासिल की, जबकि मुख्य विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी उन सभी तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हार गई जहां उसने आधिकारिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। ऐसी अटकलें हैं कि किशिदा अगले महीने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद चुनाव की योजना बना रहे हैं।