शहीदों की गैलरी के बीच सनातन अष्ट देवालय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन
रायपुर
मंदिर हसौद रायपुर स्थित द ग्रेट इंडिया स्कूल परिसर श्रीनाथपुरम यज्ञग्राम गोढी में शहीदों की गैलरी एवं ऊंची दीवारों पर श्री रामचरितमानस की झांकियों के बीचों-बीच श्री सनातन अष्टदेवालय जिसमें श्री गणेश, माता लक्ष्मी मां सरस्वती, श्रीराम झांकी, राधा- कृष्ण एवं शिवलिंग देवी देवताओं की ऊंची-ऊंची संगमरमर की मूर्तियों को प्रतिष्ठित करके उन्हें वस्त्रों और आभूषणों से सुशोभित किया गया तत्पश्चात इष्ट देवी-देवताओं एवं कुल देवताओं का आह्वान करते हुए संस्था के चेयरमैन आचार्य सुरेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय परिवार के साथ हवन किया।
परिसर में अंदर जाते साथ ही मंदिर,रामचरित मानस की झांकियों एवं शहीदों की गैलरी के बीच अष्ट सनातन देवालय, प्राकृतिक सुंदरता के बीच अनेक शहीदों की प्रतिमा एवं विद्यालय के प्रांगण में गौशाला को देखकर ऐसा अलौकिक अनुभव होता है कि इस विद्यालय में पढने वाले स्टूडेंटस एवं उन्हें ज्ञान देने वाले टीचर्स बड़े भाग्यशाली है जिन्हें विद्यालय के संस्कार एवं संस्कृति सीखने का प्रतिदिन अवसर मिलता है। विद्यालय में निर्मित इस अष्टदेवालय के बारे में संस्था के संस्थापक आचार्य सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह मंदिर अपनी तरह का देश का अनूठा मंदिर है जहाँ एक ओर देवों की प्रतिमाएं तो है ही साथ में फोटो गैलरी में रामायण और महाभारत के चित्र एवं 100 से भी ज्यादा भारत के वीर शहीदों की चित्र प्रदर्शित है, यह मंदिर निरंतर राष्ट्रप्रेम एवं धर्म के साथ राष्ट्र प्रेम के प्रेरणा हमेशा देता रहेगा।