September 24, 2024

मुख्यमंत्री ने माना कैम्प में जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन

0

रायपुर

रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माना कैम्प में जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। जल प्रदाय योजना के मूर्त रूप लेने से माना नगर पंचायत के हर घर में पहुँचेगा पानी। लगभग साढ़े 44 करोड़ रुपए की लागत से 27 माह में पूरी होगी योजना।

योजना के पूरे होने पर माना कैम्प के तीन हजार दो सौ घरों तक पहुँचेगा पीने का साफ पानी। योजना के तहत दो नये ओवर हेड टैंक बनेंगे, साथ ही लगभग 65 हजार मीटर पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। इस योजना से माना कैम्पवासियों की भू-जल स्रोतों पर निर्भरता खत्म होगी। योजना के लिए पानी की आपूर्ति नगर निगम रायपुर से होगी। माना कैम्प के नए महाविद्यालय का नाम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय करने की घोषणा की।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *