कुंती की शिकायत, मुख्यमंत्री ने दिए राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
रायपुर
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निदान भी किया। इसी दौरान कुंती ने राशन देने में अनियमितता की शिकायत की, इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राशन दुकान के सामने शेड बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि राशन के लिए कतार में लगे लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े।
भगवती साहू ने बताया कि चावल और नमक फ्री में मिलता है। शक्कर 1 किलो 20 रुपये में दिया जाता है। गैस 12 सौ रुपए में मिलता है काफी महंगा है। भगवती ने कहा कि मिट्टी तेल भी महंगा है, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस और पेट्रोल का दाम केंद्र सरकार तय करती है।