प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज ठाकुरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ सुरेश प्रताप सिंह की गरिमामय उपस्थिति में मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वागत भाषण डॉ बी डी आनंद विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सूरज ठाकुर ने मलेरिया रोग के कारण प्रभाव एवं उपचार के तरीकों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश प्रताप सिंह ने मलेरिया वायरस तथा मलेरिया फैसी फेरम के घातक प्रभावों को छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया तथा उनके बचाव के विभिन्न तरीकों का छात्रों के साथ चर्चा की। आभार प्रदर्शन डॉ अंगेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आरती पटेल द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में डॉ श्रीकांत शुक्ला, ग्रंथपाल पंकज सेन एवं अन्य प्राध्यापकगण सहित छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। छात्रों ने भाषण, गीत, पोस्टर आदि के माध्यम से विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।